पटना- जेडीयू विधायक गोपाल मंडल को तेज़ प्रताप यादव ने नसीहत दी है. नसीहत देते हुए तेज़ प्रताप यादव ने कहा कि हथियार मत लहराइये, पेड़ लगाइए और पर्यावरण बचाइए। बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव पटना जू के 50 वां स्थापना दिवस के समापन समारोह पर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने ये बातें कहीं.
वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप ने कहा कि 2024 में इनका सूफड़ा साफ हो जाएगा। बीजेपी का जाना तय है। जाति आधारित गणना पर उन्होंने कहा कि हमलोग लगातार काम कर रहे हैं। जब से हमारी सरकार बनी है। कई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। बिहार में जाति आधारित गणना का रिपोर्ट जारी किया जा चुका है। उसके बाद अब अन्य राज्य भी जाति आधारित गणना कराने की मांग कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मंत्री तेज प्रताप यादव ने एशियन वॉटरबर्ड सेंसस 2023, सैंडबार नेस्टिंग वाटर बर्ड्स ऑफ विक्रमशिला गंगेटिक डॉल्फिन सेंचुरी बिहार, वाटर बर्ड ब्रीडिंग ऑन द सैंड बार्स ऑफ विक्रमशिला गंगेटिक डॉल्फिन सेंचुरी बिहार, बिहार बोर्ड रिंगिंग और मॉनिटरिंग स्टेशन भागलपुर, विवरणिका का विमोचन किया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)