हाजीपुर- वैशाली के राघोपुर में पुलिस टीम पर हमला किया गया है. इस हमले में दो जवान समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. हमला शराब तस्करो ने किया है. शराब माफिया के हमले में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से तीनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
हाजीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने राघोपुर के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के जाफराबाद टोक पर अवैध रूप से चल रहे देसी शराब के कई भट्ठियों पर छापेमारी करने पहुंची थी। उत्पाद विभाग के टीम ने स्थानीय रुस्तमपुर पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी थी और छापेमारी करने पहुंच गई थी। इसी दौरान शराब माफिया ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में होमगार्ड के दो जवान समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना राघोपुर के रूस्तमपुर ओपी क्षेत्र के जफराबाद टोक की है।
घायलों में शामिल मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई हैं। घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। उत्पाद विभाग के वरीय अधिकारी इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)