पटना- पटना के पुनपुन के पास मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। जहां तीन साल के मासूम को रौंदकर भाग रहे पिकअप वैन के ड्राइवर को ग्रामीणों ने धर दबोचा और पीट-पीटकर उसकी जान ले ली।
घटना पुनपुन थाना के सोहगी कुशपर गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि मृतक गुड्डू पासवान शनिवार को अपनी पिकअप पर मछली लोडकर पटना जा रहा था। इसी दौरान सोहगी कुशपर गांव निवासी अंकित कुमार अपने पुत्र हर्ष अपने पिता के साथ बाजार जा रहा था, तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे रौंद डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद वहां से भाग रहे ड्राईवर गुड्डू पासवान को ग्रामीणों ने घेर लिया और पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही गौरीचक और गोपालपुर थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को पुलिस ने एनएमसीएच में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मृतक ड्राइवर की पत्नी ने गौरीचक थाने में पांच नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।