रांची- राजधानी में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी है. भारी वर्षा से लोग परेशान होकर अपने घरों में ही दुबके नजर आए लेकिन कुछ लोग काम से बाहर निकले भी तो उन्हें बारिश के कारण हुए जलजमाव के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इस बारिश से कई इलाकों का हाल बेहाल है. राजधानी रांची के विभिन्न चौक चौराहों पर तालाब सा बन गया है. रांची का मेन रोड, बारियातू, रातू रोड सहित विभिन्न इलाके की सड़कें लगभग डूब गयी हैं. लोगों का आरोप है कि रांची नगर निगम द्वारा बेहतर ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाता तो निश्चित रूप से लोगों को राहत मिलती और बारिश में ऐसी परेशानियों से जूझना नहीं पड़ता.
रांची के अलावा झारखण्ड के अन्य जिलों में भी भारी बारिश की खबर है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. 2 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. लगातार मूसलाधार बारिश से जहां ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकान में रहने वालों को बेहद कठिनाई हो रही है वहीं शहर में पावर कट ने लोगों की परेशानी बड़ा दी है. बारिश के साथ ही बज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है. लिहाजा लोगों से ये अपील की गई है कि जब तक जरुरत न हो लोग घरों में ही रहें.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)