आरा : आरा सासाराम रेलखंड पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जहाँ भूपौली गांव के पास स्कॉर्पियो गाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी, तभी स्कॉर्पियो रेलवे ट्रैक पर फंस गई. स्कॉर्पियो का गेट लॉक हो जाने से ड्राइवर भी उसी में फंस गया..हालांकि टक्कर के बाद स्कॉर्पियो का गेट खुला गया. ट्रेन ने स्कॉर्पियो के पीछे से टक्कर मारी, जिससे गाड़ी बिजली पोल से टकराकर दूर जा गिरी. हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आई है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब तक ट्रेन रूकती और आसपास के लोग जुटते ड्राइवर वहां से भाग निकला.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ और उदवंंतनगर पुलिस पहुंची और क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया. स्कॉर्पियो की तलाशी पर पुलिस को रमेश यादव, कसाप के नाम का आधार कार्ड बरामद हुआ है. मौके पर पहुंचे उदवंंतनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 13250- भभुआ पटना इंटरसिटी सासाराम से आरा की ओर जा रही थी इसी दौरान यह हादसा हुआ.