पटना- राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की है. फायरिंग की घटना वीवीआईपी इलाके में हुई है. जिस रोड में गोली चली है, वहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मंत्री अशोक चौधरी और पटना उच्च न्यायालय के जज का भी आवास है.
मिली जानकारी अनुसार, गोलीबारी लूट-पाट के दौरान की गई है. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित राहुल कुमार (25 वर्षीय) की मां आशा देवी ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह पैदल ही ड्यूटी पर जा रहा था. तभी पोलो रोड के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने उसे घेर लिया और पिस्तौल दिखाकर धमकाया.
अपराधियों ने राहुल के पास मौजूद मोबाइल फोन और 400 रुपये छीन लिए. राहुल ने बताय कि इस घटना में वह बाल-बाल बच गया. राहुल ने बताया कि उसने हाथापाई करते हुए एक आरोपी के हाथ पर वार किया, जिससे निशाना चूक गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आरोपियों ने दो राउंड फायरिंग की और मौका देखकर फरार हो गए.अब इसको लेकर तेजस्वी ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आज मेरे आवास के बाहर गोली चली है या चलवाई गई है.
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के राक्षस राज में अपराधियों का मनोबल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हाई सिक्योरिटी जोन में भी गोलीबारी हो रही है.
उन्होंने कहा कि कुछ ही दूरी पर राजभवन, सीएम आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास और न्यायाधीश आवास भी है. इसके बावजूद बदमाश खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे है. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि दिन दहाड़े हाई सिक्योरिटी जोन में फायरिंग होने के बावजूद इसे जंगलराज नहीं कह सकते.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)