रांची- लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन रांची में धूमधाम से मनाया गया. राजद नेताओं ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर रांची के चेशायर होम में दिव्यांग बच्चों और बुजुर्गों के साथ केक काटा.
राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर चेशायर होम में रह रहे बच्चों के साथ केक काटा. उन्हें पढ़ाई की सामग्री वितरित की.
रंजन यादव ने कहा कि राजद परिवार हमेशा समाज के वंचित वर्गों के साथ खड़ा है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जो मार्ग दिखाया है, वे उसी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं. समाज के हर वर्ग को बराबरी का हक और सम्मान मिले.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)