रांची- बोकारो विधायक श्वेता सिंह की सदस्यता रद्द करने की मांग तेज हो गई है. एक तरफ चुनाव आयोग पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान हलफनामे में गलत जानकारी देने के आरोपों की जांच कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने इस मामले में आरोपी विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से किया है.
सोमवार को पूर्व विधायक बिरंची नारायण के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मिला और आरोपी विधायक श्वेता सिंह की सदस्यता रद्द करने का अनुरोध किया.
बिरंची नारायण ने विधायक श्वेता सिंह पर अनुच्छेद 191, 191(1) एवं 192 का उल्लंघन करने के आरोप में उनकी सदस्यता रद्द करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि उनके नाम पर 02 सरकारी क्वार्टर का आवंटन और नामांकन पत्र में बकाया राशि का उल्लेख नहीं करना लाभ के पद के दायरे में आता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस मामले में दो सप्ताह के अंदर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. विधायक श्वेता सिंह पर लगे आरोपों के मामले में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार सुबह नौ बजे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिलेगा और विधायक श्वेता सिंह पर तत्काल कार्रवाई का अनुरोध करेगा.
विधायक श्वेता सिंह पर पिछले विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने और जानकारी छिपाने का आरोप था. इसके अलावा भाजपा ने श्वेता सिंह पर अपने नाम से दो पैन कार्ड और चार मतदाता पहचान पत्र होने का आरोप लगाया है. भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग इस मामले की जांच कर रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)