हजारीबाग- हजारीबाग युवाओं के साथ क्रिकेट खेलने के दौरान हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. करीब 3 घंटे तक अस्पताल में उनका इलाज चला.
दरअसल, रविवार को सांसद मनीष जायसवाल कटकमदाग थाना क्षेत्र के पसहाई क्रिकेट मैदान में आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे थे. युवाओं को क्रिकेट खेलता देख सांसद भी उनके साथ क्रिकेट खेलने मैदान में उतर गए. इसी बीच बल्लेबाजी करने के दौरान एक गेंद उनकी नाक पर लग गई.
चोट काफी गंभीर थी. नाक से खून बहने लगा. अधिक खून बहने के कारण उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां डॉ अभिषेक कुमार ने नोजल पैकिंग की और प्राथमिकता के आधार पर इलाज किया. जिसके बाद उनके नाक से खून बहना बंद हो गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि वे स्वस्थ हैं और किसी काम से रामगढ़ जा रहे हैं. चोट लगती रहती है लेकिन काम प्रभावित नहीं होना चाहिए. वहीं डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि सांसद मनीष जायसवाल क्रिकेट खेलते समय चोटिल हो गए थे. उनकी नाक से खून बह रहा था. उन्होंने दर्द की शिकायत की थी, उन्हें दवा दी गई है. कोई खतरा नहीं है.