यूपी- उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में शादी का उत्सव दर्दनाक त्रासदी में बदल गया, जब जयमाल समारोह के दौरान सेल्फी और फोटो खिंचाने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस झगड़े में दूल्हा राकेश राम गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.
घटना 5 जून की रात दिलदारनगर क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में घटी. बारात रेवतीपुर के त्रिलोकपुर गांव से आई थी, जहां ब्रिगेडियर राम का बेटा राकेश राम (दूल्हा) की शादी राजेंद्र राम की बेटी राजकुमारी से तय थी.
बताया जा रहा है कि जयमाल के समय दूल्हा पक्ष और वधू पक्ष के बीच फोटो और सेल्फी लेने को लेकर विवाद हो गया. डीजे पर नाचते वक्त यह बहस बढ़ गई और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वधू पक्ष के लोगों पर आरोप है कि उन्होंने लोहे के पलटे से दूल्हे राकेश के सिर पर वार किया, जिससे वह मौके पर ही अचेत हो गया. हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 7 जून को उसकी मौत हो गई.
इस हृदयविदारक घटना का वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें स्टेज पर खून से लथपथ दूल्हा, विलाप करती दुल्हन और हथियार लहराते बदमाश देखे जा सकते हैं.
दूल्हे के पिता ब्रिगेडियर राम ने ताजपुर मांझा निवासी विनोद राम (दुल्हन का बड़ा बहनोई) सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. इस मामले में एक आरोपी विशाल राम को गिरफ्तार किया गया है, जो विनोद राम का भतीजा बताया जा रहा है और डीजे पर कट्टा लहराते हुए देखा गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं. फिलहाल पूरे गांव में शोक का माहौल है.