गोपालगंज- पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मेजर विनय नरवाल की पत्नी का चेहरा मॉर्फ कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने के मामले में हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
गुरुग्राम साइबर थाना की टीम ने बिहार के गोपालगंज पुलिस की मदद से मांझा थाना क्षेत्र के के धोबवलिया गांव में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहिबुल हक और उसके बेटे गुलाब जिलानी के रूप में हुई है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने ‘S S REAL POINT’ नामक यूट्यूब चैनल पर शहीद की पत्नी का चेहरा मॉर्फ कर वीडियो अपलोड किया था.
हरियाणा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गोपालगंज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और रिमांड की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें अपने साथ ले गई. पूछताछ मे पता चला है कि आरोपियों ने इस तरह के कई और वीडियो बनाकर शेयर किए हैं और कई लोगों को निशाना बनाया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस अब डिजिटल फॉरेंसिक जांच के जरिए आरोपियों के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है. पुलिस को आशंका है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो हो सकते हैं और यह एक संगठित साइबर अपराध गिरोह का हिस्सा हो सकता है.