बक्सर- ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवान सुनील सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी.
रानी घाट पर उनके 14 वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी, जहां वह पंचतत्व में विलीन हो गए. इस दौरान जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी शहीद को सलामी दी, जबकि साथी जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. हर आंख नम थी, और पूरा माहौल देशभक्ति के जज्बे से सराबोर था.
इससे पहले शहीद के सम्मान में जिले वासियों ने 8 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली. हजारों लोग बाइक पर सवार होकर, हाथों में तिरंगा लिए, शहीद के पार्थिव शरीर के साथ चले. इस दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारे गूंजते रहे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि सुनील सिंह रजौरी में तैनात थे. 9 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन हमले में गंभीर रूप से घायल हुए सुनील ने 27 दिनों तक उधमपुर सैन्य अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष किया. हालांकि 5 जून को उन्होंने अंतिम सांस ली.