डेस्क- कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत शिमला प्रवास के दौरान अचानक बिगड़ गई। उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां हालत स्थिर होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि सोनिया गांधी को कुछ मामूली स्वास्थ्य समस्याओं के कारण नियमित जांच के लिए अस्पताल लाया गया था। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही थी। उन्हें विशेष वीआईपी वार्ड में रखा गया और सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल परिसर को अलर्ट मोड पर रखा गया।
सोनिया गांधी 2 जून को अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ शिमला आई थीं और छराबड़ा स्थित प्रियंका के निवास पर रुकी हुई थीं। वह हर वर्ष गर्मियों में हिमाचल के शांत वातावरण में कुछ दिन बिताने आती हैं। इस बार भी वह निजी प्रवास पर थीं, लेकिन शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी की एमआरआई सहित अन्य आवश्यक मेडिकल जांच की गईं। रिपोर्ट्स आने के बाद ही आगे की चिकित्सकीय दिशा तय की जाएगी। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह अस्पताल से लौट चुकी हैं।