गोपालगंज- बिहार के गोपालगंज से हरियाणा पुलिस ने 7 करोड़ के साइबर फ्रॉड मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के खरगी छाप गांव निवासी विशाल उर्फ विवेक के रूप में हुई है. कार्रवाई हरियाणा और गोपालगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से की.
दरअसल, हरियाणा के साउथ गुरुग्राम साइबर क्राइम थाना में 27 मई एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी. गुरुग्राम एमआईएफसी 41वीं मंजिल, सेक्टर-66 में स्थित एम3एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत महेश चंद्र उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि उसकी कंपनी से 7 करोड़ की ठगी हुई.
आरोपी ने खुद को कंपनी का मालिक ‘रूप बंसल’ बताकर व्हाट्सएप पर फर्जी नंबर से संदेश भेजा. 19 मई 2025 से 27 मई 2025 तक अलग-अलग बैंक खातों में कुल 6.96 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए. यह रकम कंपनी के ICICI बैंक खाते से 24 किस्तों में ट्रांसफर की गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हरियाणा पुलिस ने बताया कि साइबर थाना दक्षिण गुरुग्राम में एनसीआरपी पोर्टल पर मामला दर्ज हुआ. जांच में आरोपी की पहचान होते ही हरियाणा पुलिस की एक टीम गोपालगंज पहुंची. मीरगंज थाना की मदद से आरोपी को खरगी छाप गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.