नालंदा- एक दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी आज बिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजगीर अंतर्राष्ट्रीय समागम केंद्र में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गाँधी पीएम मोदी पर हमलावर रहे.
राहुल गांधी ने कहा, ”मोदी जी को सरेंडर करने की आदत है. मैं आरएसएस से लड़ता हूं और यह बात गहराई से कह रहा हूं कि जैसे ही थोड़ा दबाव पड़ता है, ये लोग तुरंत चिट्ठी लिखने लगते हैं. अब तो जमाना बदल गया है, चिट्ठी नहीं, व्हाट्सएप कर देंगे. ट्रंप ने 11 बार कहा कि उन्होंने मोदी जी से सरेंडर करवा लिया. मोदी जी इसका खंडन भी नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वो सच्चाई है.’
राहुल गांधी ने आगे कहा, मेरा लक्ष्य जाति जनगणना है. मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि जाति जनगणना होगी. बीजेपी वाले कभी असली जाति जनगणना नहीं कराएंगे क्योंकि इन्होंने जिस दिन असली जाति जनगणना करा दी, उसी दिन इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राहुल गांधी ने बिहार की वर्तमान स्थिति, जातिगत जनगणना, रोजगार, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय पर केंद्र व राज्य सरकारों को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि बिहार सत्य, न्याय और अहिंसा की भूमि है, लेकिन आज इसे क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया बना दिया गया है.
वहीं, राजगीर पहुंचने से पहले गया जिले के गहलौर गांव पहुंचे. ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के परिवार से मुलाकात की. दशरथ मांझी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी और उनके परिवार के लोगों के साथ कुछ वक्त बिताया.