डेस्क- टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने 50 साल की उम्र में बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली है। उन्होंने जर्मनी में गुपचुप तरीके से शादी की है। दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे साथ में मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, दोनों ने 3 मई को विवाह किया है, जिसके बाद अब उन दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दोनों को एक-दूसरे का हाथ थामे देखा गया और महुआ ने मांगटीका भी लगाया हुआ है।
टीएमसी सांसद महुआ ने पहले डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी। दोनों ने तलाक ले लिया था, जिसके बाद महुआ तीन साल तक वकील जय अनंत देहाद्रई के साथ रिश्ते में रही थी। अब रिपोर्ट्स के अनुसार, 3 मई को महुआ ने शादी कर ली है। हालांकि, दोनों लोगों ने अपनी शादी को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
महुआ मोइत्रा टीएमसी की एक तेज-तर्रार नेता हैं। वह अपने तेजतर्रार बयानों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब चर्चाओं में रही हैं। वह मजबूत विपक्षी नेताओं में से एक हैं, जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह अपनी पहली शादी को लेकर भी लंबे समय तक चर्चाओं में रही हैं। उन्होंने अपने तीन साल वाले रिश्ते को भी धोखा देने वाला प्रेमी कहा था।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)