पटना- बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. प्रशांत किशोर ने यह आरोप लगाया कि अशोक चौधरी ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को रिश्वत देकर अपनी बेटी को लोकसभा टिकट दिलवाया.
अशोक चौधरी ने पटना सिविल कोर्ट में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘प्रशांत किशोर ने मेरी बेटी और मेरे खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. मैंने उन्हें पहले कानूनी नोटिस भेजा, लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं था.’
उन्होंने आगे कहा, ‘प्रशांत किशोर ने जो कहा, उसके लिए उन्हें या तो सबूत पेश करने होंगे या माफी मांगनी होगी. अगर जरूरत पड़ी, तो मैं यह लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक ले जाऊंगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वो राजनीति के व्यापारी हैं, जो पैसे लेकर सभी पार्टियों को अपनी सेवाएं देते हैं. जबकि हम लोग राजनीतिक मूल्यों के साथ काम करते हैं. मैं खुद दूसरी पीढ़ी का नेता हूं और मेरी बेटी देश की सबसे युवा सांसद है, जिसे प्रशांत किशोर पचा नहीं पा रहे.