पटना- बिहार जल्द ही महिला खिलाड़ियों के लिए मेंस्ट्रुअल हेल्थ पॉलिसी लाने जा रहा है और इसके साथ ही बिहार देश में पहला ऐसा राज्य होगा जो अपने महिला खिलाड़ियों के लिए अलग से मेंस्ट्रुअल हेल्थ पॉलिसी अपनाएगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण मेंस्ट्रुअल हेल्थ पॉलिसी बनाने की दिशा में काम कर रहा है जो जल्द ही कैबिनेट से स्वीकृत की जाएगी.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन संकरण ने बताया कि “मेंस्ट्रुअल साइकिल के दौरान महिलाओं को काफी दिक्कतें आती हैं. इस समय उन्हें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए साइकोलॉजिस्ट की जरूरत पड़ती है.
इसके अलावा महिलाओं के लिए काफी मेंस्ट्रुअल किट की जरूरत पड़ती है. इसको देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा पॉलिसी को तैयार करने के लिए राज्य खेल प्राधिकरण को आदेश मिला है, जिस पर काम चल रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रवींद्रन संकरण ने बताया कि जैसे ही मेंस्ट्रुअल हेल्थ पॉलिसी ड्राफ्ट हो जाएगी और कैबिनेट में अप्रूव हो जाएगी तो देश में बिहार पहला ऐसा राज्य बनेगा जो महिला खिलाड़ियों के लिए इस प्रकार की पॉलिसी लाएगा. इसके साथ ही बिहार रोल मॉडल बनेगा.
इस पॉलिसी के दौरान ट्रेनिंग पीरियड के दौरान महिला खिलाड़ियों को छुट्टी दी जाएगी. इसके अलावा कैंप के दौरान भी प्रैक्टिस में रियायत दी जाएगी. लेकिन सिर्फ छुट्टी से ही काम नहीं चलेगा.
महिलाएं इस समय काफी स्ट्रेस में होती हैं. इसके कारण साइकोलॉजिस्ट, डायटिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ती है. पॉलिसी के तहत महिला खिलाड़ियों के लिए इन सभी का प्रबंध किया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रविंद्रन संकरण ने बताया कि पीरियड्स के दौरान कई बार महिला खिलाड़ियों में अधिक ब्लड डिसचार्ज के कारण आयरन डिफिशिएंसी हो जाती है. ऐसे में न्यूट्रीशनिस्ट की जरूरत पड़ती है, ताकि खिलाड़ी अपने परफॉर्मेंस के समय खुद को हेल्दी रख सके.
उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि खेल में अधिकांश पुरुष कोच होते हैं. जो पुरुष कोच हैं, वह मेंस्ट्रूअल साइकल के दौरान महिला खिलाड़ी जिस पेन से गुजरती हैं, उसको अच्छे से समझे.
मेंस्ट्रुअल हेल्थ पॉलिसी के तहत राजगीर खेल अकादमी और पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में फीमेल एथलीट वेलनेस सेंटर शुरू किया जाएगा. यह पॉलिसी का एक हिस्सा होगा, जिसमें महिला खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के स्वास्थ्य पोषण और बीमारियों के समुचित देखभाल के लिए काउंसलर हेल्थ प्रोफेशनल्स की व्यवस्था होगी.