पटना- नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए विमानों के फ्यूल पर 25 फीसदी VAT घटा दिया है. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में, वायुयान में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाले एटीएफ पर वैट की दर सरकार ने घटाई है.
एटीएफ की वैट की दर 29% से घटाकर 4% किया गया है. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ का कहना है कि इससे जहां एक ओर किराया कम होगा, वहीं विमानों की संख्या भी बढ़ेगी.
कैबिनेट के अन्य अहम फैसले:
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
-शिक्षा, नगर विकास, समाज कल्याण, और स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 4872 नए पद स्वीकृत हुए
-बक्सर और रोहतास में आवासीय विद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी
-जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी जमुई, जटाशंकर पांडे को सेवा से बर्खास्त किया गया
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
-फुलवारी और दानापुर नगर परिषद को नगर निकाय में शामिल किया गया
-बिहार पुल मेंटेनेंस नियमावली 2025 को स्वीकृति
-गया में नए बाईपास सड़क निर्माण को मंजूरी
-10 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को मंजूरी, जनजातीय क्षेत्रों में स्थापित होंगे
-आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोशाक देने की योजना को मंजूरी मिली
जलापूर्ति योजनाओं के लिए बड़ी मंजूरी:
आरा: 138 करोड़ रुपये
सिवान: 1.13 अरब रुपये
सासाराम: 76 करोड़ रुपये
औरंगाबाद: 497 करोड़ रुपये
रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) निर्माण को मंजूरी:
बेगूसराय (बरौनी-तिलरथ)
पूर्वी चंपारण (मेहसी-चकिया)