पटना- बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर बिहार में विपक्ष आक्रोशित है. पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर विपक्ष सड़क पर उतरकर इस घटना और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि इस घटना से हमलोग आहत हैं. एक दलित परिवार की बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ. सीने पर 20 से 22 बार चाकू गोदा गया, गला काटा गया. इतनी बड़ी घटना हो गयी लेकिन मुजफ्फरपुर प्रशासन इस मामले को दबा के रखा, क्योंकि दो दिन बिहार में पीएम मोदी का कार्यक्रम था.
उन्होंने कहा, हैरानी की बात है कि बच्ची को मुजफ्फरपुर से पटना लाया गया लेकिन सरकार उसे उचित इलाज नहीं करा पायी. इस कारण उसकी मौत हो गयी. यह बहुत ही निंदनीय घटना है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, मुजफ्फरपुर में भी जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने बताया कि इलाज में लापरवाही बरती गयी है.
उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर एयरलिफ्ट कराकर इलाज के लिये भेजने का आग्रह किया था. मगर जिलाप्रशासन ने इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया. दवाव बनाने के बाद मुजफ्फरपुर से पटना रेफर किया गया.