डेस्क- देश में लगातार कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं, दिल्ली में 22 साल की एक युवती की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में एक्टिव कोरोना वायरस मामलों की तादाद सोमवार सुबह 3,961 हो गई, जिसमें दिल्ली में 47 नए मामलों की एक दिन में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है.
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में चार मौतें हुई हैं. इसमें तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में एक-एक केस शामिल है. दिल्ली में कोविड-19 से एक नई मौत के साथ कुल मौतों की संख्या चार हो गई, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 483 हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मौजूदा वक्त में सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल है, जहां पर 1,435 एक्टिव मामले हैं.कोरोना वायरस से जुड़े नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 22 मई को सिर्फ़ 257 एक्टिव मामलों से बढ़कर 26 मई तक 1,010 हो गए और फिर शनिवार तक तीन गुना से ज़्यादा बढ़कर 3,395 हो गए. बढ़ते मामलों के बावजूद, स्वास्थ्य अधिकारियों ने पेनिक न होने की गुजारिश की है.