पटना- RJD सांसद सुधाकर सिंह ने तेजप्रताप यादव की कथित दूसरी शादी और पारिवारिक विवाद में उनका समर्थन किया है. उन्होंने इसे तेज प्रताप का निजी मामला करार दिया है और कहा कि शादी करना कोई अनैतिक या गैरकानूनी कार्य नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि दो शादियां पहले से हमारी परंपरा में मौजूद हैं.
आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘शादी-ब्याह करना उनका (तेजप्रताप) निजी मसला है. कानून भी इसको गुनाह की श्रेणी नहीं मानता. ये बेगुनाह की श्रेणी है.’
उन्होंने कहा कि हम लोग राम मनोहर लोहिया के पदचिन्हों पर चलने वाले लोग हैं. अगर तेजप्रताप ने दूसरी शादी की है, जिसकी घोषणा वह खुद करेंगे तो मैं व्यक्तिगत तौर पर इसे अनैतिक काम नहीं मानता.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने भारतीय हिंदू रीति-रिवाजों का हवाला देते हुए कहा कि दो शादियों का चलन पहले से मौजूद रहा है. सुधाकर ने कहा, ‘हम इसे पहले से सुनते आए हैं. आप चिराग पासवान को ही ले लीजिए, वह दूसरी मां से जन्मे हैं.
कई लोगों की दो-दो, तीन-तीन शादियां हुई हैं. ये कोई बड़ी बात नहीं है.’ साथ ही उन्होंने लालू यादव से अपील करते हुए कहा कि लालू जी को एक पिता के रूप में इसे स्वीकार करना चाहिए.