पटना- बिहार के मुजफ्फरपुर की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची ने सात दिनों तक संघर्ष के बाद रविवार को पीएमसीएच में दम तोड़ दिया. मौत के बाद पटना से लेकर मुजफ्फरपुर तक दिनभर हंगामा होता रहा. पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया. गांव में गम और गुस्से का माहौल है.
आक्रोशित लोगों ने आरोपी का घर फूंक दिया है. पुलिस की मौजूदगी में बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया.मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने सोमवार को सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया.
राहुल गाँधी ने लिखा- मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज़ में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक है. अगर समय पर इलाज़ मिला होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
लेकिन डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा तो दूर, जीवन रक्षा में भी घोर लापरवाही बरती. पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक हम चुप नहीं बैठेंगे. दोषियों और लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए.
इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने केस में हत्या की धारा जोड़कर चार्जशीट दायर करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने बताया कि आरोपित पर स्पीडी ट्रायल चलाने की अनुशंसा की जाएगी. जेल में बंद आरोपित को केस का फैसला होने तक जमानत नहीं मिलेगी. साथ ही आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि आरोपी ने बहला-फुसलाकर बच्ची से दुष्कर्म किया और चाकू से गला रेत दिया. घटना के बाद भी मुजफ्फरपुर में उपचार को लेकर भागा-दौड़ी करनी पड़ी. मां ने रोते हुए कहा कि पीएमसीएच में उसे बेड तक नहीं मिला व रविवार की सुबह सवा आठ बजे उसकी मौत हो गई.