दरभंगा- दरभंगा की डिप्टी मेयर नाजिया हसन के एक पोस्ट से दरभंगा में बवाल खड़ा हो गया. जिसके बाद लोगों ने नगर निगम पहुंचकर डिप्टी मेयर के कार्यालय में जमकर बवाल काटा और ऑफिस में तोड़फोड़ की.
दरअसल, नाजिया हसन ने सोशल मीडिया पर संघ की तुलना पाकिस्तान से करते हुए लिखा- ‘हमलोग पाकिस्तान से उतनी ही नफरत करते हैं जितनी आरएसएस से, क्योंकि दोनों 2 नेशन के एक थ्योरी है’. इस पोस्ट के बाद बवाल मच गया.
सभी हिंदू संगठन और बीजेपी नेता उग्र हो गए. डिप्टी मेयर का पुतला दहन करते हुए डिप्टी मेयर को उन्हीं के कार्यालय में बंधक बना लिया और ऑफिस के बाहर जमकर बवाल किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पहले तो मामले को शांत करवाया. प्रभारी SDM दरभंगा ने कहा कि उप महापौर ने फेसबुक पर पोस्ट किया था जिसको लेकर कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया था.
उन्होंने पोस्ट को डिलीट भी कर लिया और मांफी भी मांग ली. अब मामला पूरी तरह शांत है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ऐसे पोस्ट पर ज्यादा ध्यान न दे और इस तरह की पोस्ट करने से बचे जिससे धार्मिक उन्माद ना फैलें.”
इधर, उपमेयर नाजिया हसन ने कहा कि “मैं इसकी घोर निंदा करती हूं जो मेरे साथ इस कार्यालय में हुआ. फेसबुक के माध्यम से मैंने अपना विचार रखा था इसके बाद हमारे कुछ पार्षद आए और कहा कि हमलोग भी उस पार्टी में हैं. आप हमलोग का भी मान सम्मान रख लीजिए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
डिप्टी मेयर नजिया हसन ने कहा कि हर आदमी को अपना विचार रखने की स्वतंत्रता है. अगर किसी को दिक्कत थी तो वे हम पर कानूनी कार्रवाई करवा सकते थे. नजिया हसन ने बताया कि मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं.
आज तक भी को लेकर चली हूं और डिप्टी मेयर तक का सफर पूरी की हूं, लेकिन आज मुस्लिम डिप्टी मेयर होने के नाते मेरे साथ इस तरह का व्यवहार हुआ है. अगर मेरी पोस्ट से जनता को तकलीफ हुई है तो इसके लिए खेद प्रकट करती हूं.