पटना – बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. पटना सहित 18 जिलों के डीएम बदले गए हैं. इसके साथ ही 6 प्रमंडल के कमिश्नर भी बदले गए हैं. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधीसूचना जारी हुई है.
गया के डीएम त्यागराजन एसएम को पटना का डीएम बनाया गया है. राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार को खगड़िया का डीएम बनाया गया है. सुपौल के डीएम कौशल कुमार को दरभंगा का डीएम बनाया गया है.
निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी योजना एवं विकास विभाग बिहार डॉक्टर विद्यानंद सिंह को अगले आदेश तक बक्सर का डीएम बनाया गया है. बंदोबस्त पदाधिकारी मुंगेर सुनील कुमार -1 को अगले आदेश तक भभुआ कैमूर का डीएम बनाया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दरभंगा के डीएम राजीव रौशन का तबादला आयुक्त सारण प्रमंडल छपरा के पद पर किया गया है. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह को आयुक्त पटना प्रमंडल के पद पर तबादला किया गया है. मुंगेर के डीएम अवनीश कुमार सिंह को मुंगेर प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है.
पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार को अगले आदेश तक नालंदा बिहार शरीफ का डीएम बनाया गया है. मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा को अगले आदेश तक मुंगेर का डीएम बनाया गया है. निदेशक पंचायती राज विहार आनंद शर्मा को अगले आदेश तक मधुबनी का डीएम बनाया गया है. अपर सचिन संसदीय कार्य विभाग नवीन को अगले आदेश तक जमुई का डीएम बनाया गया है.
कॉम्फेड के प्रबंध निर्देशक राजकुमार को तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर का कमिश्नर बनाया गया है. समिति समेकित बाल विकास सेवाएं के निदेशक कौशल किशोर को दरभंगा का कमिश्नर बनाया गया है. योजना विकास विभाग के सचिव हिमांशु कुमार राय को भागलपुर का कमिश्नर बनाया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग श्रीमती वर्षा सिंह को अगले आदेश तक हाजीपुर वैशाली का डीएम बनाया गया है. बांका के डीएम अंशुल कुमार को अगले आदेश तक पूर्णिया का डीएम बनाया गया है. विकास आयुक्त समझ कार्यपालक पदाधिकारी मधुबनी दीपेश कुमार को अगले आदेश तक सहरसा का डीएम बनाया गया है.
प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड धर्मेंद्र कुमार को अगले आदेश तक पश्चिम चंपारण बेतिया का डीएम बनाया गया है. निदेशक निदेशक पशुपालन बिहार नवदीप शुक्ला को अगले आदेश तक बांका के डीएम के पद पर स्थापित किया गया है.
अपर सचिव जल संसाधन विभाग बिहार पवन कुमार सिन्हा को अगले आदेश तक गोपालगंज का डीएम बनाया गया है. नालंदा बिहार शरीफ के डीएम शशांक शुभंकर को अगले आदेश तक गया का डीएम बनाया गया है. अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग पटना आदित्य प्रकाश को अगले आदेश तक सिवान का डीएम बनाया गया है. भभुआ कैमूर के डीएम सावन कुमार को अगले आदेश तक सुपौल का डीएम बनाया गया है.