पटना- राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 68 प्रमुख हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. जिसमें बिहार कोकिला के नाम से मशहूर बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका, शारदा सिन्हा (मरणोपरांत) को कला के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
कला के लिए गुजरात की कुमुदिनी रजनीकांत लाखिया और सार्वजनिक मामले के लिए चंडीगढ़ के न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) श्री जगदीश सिंह खेहर को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. वहीं, झारखंड के नागपुरी गायक महावीर नायक को पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
इस साल 25 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कुल 139 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को देश के नागरिक पुरस्कारों – पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री – के लिए नामित किया गया था. जिनमें 7 को पद्म विभूषण, 19 को पद्म भूषण, और 113 को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
71 लोगों को 28 अप्रैल को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन के भव्य दरबार हॉल में ये पुरस्कार प्रदान किए गए.