पटना- तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के विवाद पर अनुष्का के भाई आकाश यादव ने बयान दिया है. उन्होंने तेज प्रताप का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया और यह पूरी तरह निजी मामला है.
आकाश ने तेजस्वी यादव से दो परिवारों की इज्जत संभालने की अपील की और अनुष्का के चरित्र पर हो रही टिप्पणी को गलत बताया। अनुष्का के भाई आकाश यादव ने कहा, ‘अनुष्का मेरी छोटी बहन है और उसका जो भी फैसला होगा, मैं एक बड़े भाई का फर्ज निभाऊंगा.’
आकाश यादव ने कहा, “तेजप्रताप यादव जी को जो पार्टी से बाहर निकाला गया है. उसकी निंदा करते हैं. क्या उन्होंने बलात्कार किया है? क्या वो रेपिस्ट हैं? क्या उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर ऐसा कोई दाग लगा दिया कि हां भाई समाज उनका बहिष्कार कर दिया. यह लोकतंत्र है अगर कोई समाज का ठेकेदार बना है तो गलत है.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बयान में उन्होंने कहा, ‘हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन तेजस्वी यादव के पास बहुत कुछ है.’ उन्होंने यह जानकारी भी साझा की कि अनुष्का यादव स्वतंत्रता सेनानी आमिर गुरु जी की नातिन हैं, जिससे उनका परिवार सामाजिक और ऐतिहासिक रूप से प्रतिष्ठित है. इस पूरे विवाद में अब सियासी और पारिवारिक दोनो दोनों ही मोर्चों पर हलचल तेज हो गई है.