पटना- तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने मंगलवार को कोलकाता के एक अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया. तेजस्वी ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सामने इलेक्शन है, मेरा बेटा खुशी की हवा लेकर आया है.
पुत्र प्राप्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम सब बहुत खुश हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम सब बहुत खुश हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि सामने इलेक्शन है. मेरा बेटा खुशी की हवा लेकर आया है.
तमाम विवादों के बीच तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल से पोस्ट कर तेज प्रताप यादव ने भी बधाई दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अस्पताल पहुंचकर लालू यादव के परिवार से मुलाकात की. ममता बनर्जी ने तेजस्वी यादव के पुत्र को देखा, आशीर्वाद दिया, लालू परिवार को बधाई और तेजस्वी यादव को शुभकामनाएं दीं.