बेगूसराय- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी के नेता का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है. हम नेता का नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है. कई घंटे बीत जाने के बाद भी अबतक उनका कोई सुराग नहीं मिला पाया है, जिससे उनके परिवार और मोहल्ले के लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है.
बताया जा रहा है कि हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार की शाम हम नेता का अपहरण हथियार के बल पर कर लिया था. इस दौरान दर्जनों राउंड फायरिंग की गई थी. वारदात साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव की है. घटना की सूचना के बाद बेगूसराय के एसपी समेत पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और मामले की जांच पड़ताल की थी.
वहीं अपहृत की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. हालांकि चालीस घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद राकेश कुमार का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सरेआम अपहरण की घटना पर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. मौके पर से खून के निशान आदि भी मिलने के बात सामने आ रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस घटना को अंजाम देने का आरोप परिजनों ने पंचायत के सरपंच पति डब्लू यादव और उनके सहयोगियों पर लगाया है. बताया जाता है कि कुछ लोगों के साथ राकेश कुमार के विवाद के बाद सरपंच पति व उसके सहयोगी मौके पर पहुंचे और गोलीबारी करते हुए हथियार के बल पर सरेआम राकेश कुमार का अपहरण कर लिया था.