पटना- तेज प्रताप मामले पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या का बयान सामने आया है. ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमको सब मीडिया से पता चला है. तलाक की जानकारी भी हमें सबसे पहले मीडिया से ही मिली.
मीडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा, ‘ये सब लोग मिले हुए हैं. ये इलेक्शन की वजह से हुआ है. पूरी फैमिली ड्रामा कर रही है. हमको मीडिया से पता चला है.उनसे पूछिए मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी. मेरा क्या होगा उनसे पूछिए. पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है.’
ऐश्वर्या ने कहा, ‘ये लोग सब कल रात में भी मिले होंगे. बोला होगा कि सब शांत हो जाएगा. ये सब चुनाव की वजह से हो रहा है. हमको सारी जानकारी मीडिया से मिलती है.’ उन्होंने कहा, ‘हमको कुछ पता ही नहीं है, नहीं तो हम पहले ही मिलते. उनसे पूछिए जब हमको मारा गया तब उनका सामाजिक न्याय कहां गया. उनसे पूछिए मेरा क्या होगा?’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
लीगल एक्शन के सवाल पर ऐश्वर्या ने कहा, ‘हम उसके बारे में बाद में बात करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘आप सात साल से देख रहे हैं. सब हम ही कर रहे हैं. लालू जी को, राबड़ी जी को, तेजस्वी सबको पहले से पता होगा. मेरा न्याय कहां गया. हम तो लड़ ही रहे हैं. आगे भी लड़ेंगे.’
बता दें कि तेज प्रताप यादव की ओर से अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर शेयर करने के बाद लालू यादव ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी और परिवार से निष्कासित किये जाने का ऐलान किया वहीं दूसरी और तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या के साथ उनका तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. आगे क्या होगा यह तो वक्त ही बतायेगा।