पटना- तेजप्रताप यादव को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव तेजप्रताप के समर्थन में उतरते नजर आ रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि लालू प्रसाद को एक बात समझनी होगी कि तेजप्रताप यादव ने कोई भूल नहीं की है। तेजप्रताप ने सामने से आकर कहा कि वह 12 साल से अनुष्का यादव से प्रेम करते हैं। तेजप्रताप यादव ने सच्चाई को नहीं छिपाया।
पप्पू यादव करते हैं कि तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल करने की लालू प्रसाद की पारिवारिक और राजनीतिक महत्वाकांक्षा हो सकती है। उन्होंने कहा कि जब तेजप्रताप यादव ने स्वीकार किया कि वह पिछले 12 साल से प्रेम करते हैं और शादी कर लिए हैं तो मुझे लगता है कि ऐसी सच्चाई को माता-पिता को स्वीकार करना चाहिए।
हम लोगों की आलोचना और राजनीति के कारण सच को स्वीकार नहीं करें तो लालू प्रसाद से आग्रह करेंगे कि अपनी फैसले पर विचार करें। आपने इन्हें तो निकाल दिया, चाहे यह जिस भी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण हुआ हो लेकिन तेजप्रताप यादव ने सच्चाई को स्वीकार करते हुए सामाजिक जीवन में किसी को बरगलाया नहीं है और वह धन्यवाद के पात्र हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दरअसल, तेजप्रताप यादव के लव अफेयर और शादी की बातें सामने आने के बाद आरजेडी चीफ और उनके पिता लालू प्रसाद ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से बेदखल कर दिया है और 6 साल के लिए निष्कासित करने का एलान किया है। लालू के इस फैसले पर पप्पू यादव ने सवाल उठाया है और उनसे अपने फैसले को वापस लेने की अपील कर दी है।