पटना- लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है और परिवार से भी रिश्ता तोड़ने की घोषणा की है. लालू प्रसाद यादव के कदम का समर्थन करते हुए उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर अपने पिता के फैसले को सही ठहराया.
रोहिणी आचार्य ने भी ‘X’ पर लिखा “जो परिवेश , परंपरा , परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं , उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं , जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती – धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं .. हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं , परिवार हमारा मंदिर व गौरव और पापा के अथक प्रयासों – संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा .. इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं ..”
बता दें कि तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से शनिवार को एक पोस्ट किया गया था. जिसमें तेज प्रताप यादव ने अपने 12 साल पुराने दोस्त अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप की बात कही थी. इसके अलावा उनके सोशल मीडिया पोस्ट में ये भी कहा गया था कि वो अनुष्का यादव से प्यार करते हैं. इस पोस्ट के बाद से ही पूरा परिवार तेजप्रताप से किनारा करता नजर आ रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)