रांची- नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अनुराग गुप्ता के कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी डीजीपी के पद पर बने रहने को लेकर सवाल उठाए हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डीजीपी अनुराग गुप्ता गैर कानूनी रूप से काम कर रहे हैं.
बाबूलाल ने कहा कि इस तरह के डीजीपी किसी की हत्या कर दें तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी? उन्हें ना सस्पेंशन का डर नहीं है क्योंकि उनकी सर्विस समाप्त हो चुकी है, इस प्रकार से क्राइम करने के लिए ही डीजीपी अनुराग गुप्ता को मुख्यमंत्री ने रखा है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुझे खुद डर है कि वह कब और किससे हमला करवा दें. इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा यह मुख्यमंत्री को बताना चाहिए. कोई लीगल नहीं है, उसके बावजूद वह डीजीपी के पद पर काम कर रहे हैं, यह आश्चर्य की बात है. भारत के किसी भी राज्य में ऐसी स्थिति नहीं है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें 30 अप्रैल को डीजीपी अनुराग गुप्ता का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से ही भाजपा लगातार उनके पद पर बने रहने को लेकर सवाल उठा रही है. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय डीजीपी अनुराग गुप्ता का कार्यकाल बढ़ाने की राज्य सरकार की अनुशंसा को ठुकरा चुकी है.