डेस्क– पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने एक बार फिर भारत को गीदड़ भभकी दी है। शरीफ चौधरी ने कहा कि अगर भारत हमारा पानी बंद करेगा, हम उसकी सांसें बंद कर देंगे।
शरीफ ने यह बयान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है हालांकि यह माना जा रहा है कि यह सीजफायर के बाद का वीडियो है।
बता दें कि भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का पानी रोक दिया है। उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने दावा किया कि चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं होगा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
डार का यह बयान उनकी बीजिंग यात्रा के दौरान सामने आया। यहां पर तालिबान और चीन के विदेश मंत्री भी उनके साथ थे। इशाक डार ने कहा कि हम आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे, हमारी सरकार का रूख एकदम साफ है कि हम आतंकवाद से वैसे ही निपटेंगे जैसे हमने 2013 और 2018 में किया था।
उधर, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने गुरुवार को आर्मी चीफ आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल की बैटन सौंपी। मुनीर को यह प्रमोशन भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुनयान-उम-मार्सूस के लिए मिला है। गौरतलब कि फील्ड मार्शल पाकिस्तान में सर्वोच्च सैन्य रैंक है, जो एक फाइव स्टार रैंक मानी जाती है। यह रैंक जनरल से ऊपर है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)