डेस्क- मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी के बाद से घिरे हुए हैं। इस दौरान मंत्री दो बार कर्नल सोफिया से माफी मांग चुके हैं।
एक बार फिर विजय शाह ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो जारी कर इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से वीडियो जारी करते हुए लिखा- जयहिन्द, पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलति हूं.
मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है। मेरे द्वारा कहे गये शब्दों से समुदाय, धर्म, देशवासियों को दुख पहुंचा है, यह मेरी भाषायी भूल थी। वहीं इससे पहले भी विजय शाह दो बार माफी मांग चुके हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद मंत्री विजय शाह ने एक सभा के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
सोफिया कुरैशी पर इस टिप्पणी के बाद मंत्री विजय शाह विवादों में घिर गए। उन पर हाईकोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन आज तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
FIR को रद्द करने मंत्री सर्वोच्च न्यायालय भी गए थे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट से भी मंत्री को कोई राहत नहीं मिली है. इस बीच मंत्री विजय शाह 2 बार कर्नल सोफिया कुरैशी से माफी मांग चुके हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)