डेस्क- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ में दो को ढेर कर दिया है. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच में सुबह से ही इलाके में मुठभेड़ जारी है.
जानकारी अनुसार सेना को इस इलाके में चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है. इस सूचना के मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है.
सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. जबकि सेना ने दो अन्य आतंकियों को भी घेर लिया है. दोनों ही तरफ से गोलीबारी जारी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों की घेराबंदी में जैश ए मोहम्मद से जुड़े आतंकी संगठन के कमांडर सैफुल्लाह के भी छिपे होने की बात सामने आई है. सैफुल्लाह अनंतनाग, किश्तवार और डोडा में हुए आतंकी हमलों में शामिल बताया जाता है. इसके ऊपर सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है.
इधर, आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गए. एक्स पर एक पोस्ट में सेना की व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि सैनिक गोलीबारी में घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.