डेस्क- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गई. जिसमें सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है. जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा है. तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
इस ऑपरेशन में पोलित ब्यूरो सदस्य बसवा राजू को ढेर कर दिया गया है। इस पर डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम था। मौके से AK-47 समेत कई हथियार बरामद किए हैं। नारायणपुर में चार जिलों से सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। जहां DRG के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ अभी भी जारी है।
छत्तीसगढ़ पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (नक्सल विरोधी अभियान) विवेकानंद ने कहा कि अब तक पहचाने गए नक्सलियों पर 1.72 करोड़ रुपये का इनाम था. बलों ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी जब्त किया है और नक्सलियों की चार तकनीकी इकाइयों को नष्ट कर दिया है, जो हथियार और आईईडी बनाती थीं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)