डेस्क- मुंबई के मालवणी इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां 30 वर्षीय महिला और उसके 19 वर्षीय बॉयफ्रेंड को ढाई साल की बेटी के साथ बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, इस वारदात का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए मुंबई के मालवणी जनकल्याण नगर के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया.
वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. लेकिन मेडिकल जांच के दौरान पता चला कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें हैं. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि बच्ची की मां के 19 साल के एक से प्रेम संबंध हैं. यह भी पता चला कि आरोपी महिला का तीन साल पहले तलाक हो गया था.
उस वक्त वो गर्भवती थी. तलाक के बाद उसने बच्ची को जन्म दिया था. इसी दौरान उसका आरोपी लड़के से प्रेम संबंध बन गया. वह अपनी मां के घर पर रह रही थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीती रात आरोपी ने आरोपी मां के सामने ही बच्ची से बलात्कार किया.
पीड़ित बच्ची दर्द से चीखती रही, लेकिन उसकी मां उसे बचाने नहीं आई. बच्ची की हालत खराब होने पर वे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आरोपी महिला ने डॉक्टरों को गुमराह करने की कोशिश करते हुए कहा कि उसकी बेटी मिर्गी से पीड़ित है. लेकिन डॉक्टर ने पुलिस को सूचित कर दिया. दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. इस केस की जांच की जा रही है.