पटना- चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप अस्पताल में भर्ती हैं. फेसबुक अकाउंट पर लिखा गया है कि मनीष कश्यप अस्पताल में भर्ती हैं. आप सभी उनके लिए भगवान से प्रार्थना कीजिए कि वो शीघ्र स्वस्थ होकर आपके बीच लौटे. साथ ही मनीष कश्यप की अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीरें साझा की गई हैं.
दरअसल, सोमवार को मनीष कश्यप के साथ PMCH में मार-पीट की घटना हुई . बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप एक मरीज की पैरवी करने के लिए पीएमसीएच पहुंचे थे.
इसी दौरान उन्होंने अस्पताल में गड़बड़ियों को उजागर करने के लिए वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसको लेकर ड्यूटी पर तैनात एक महिला डॉक्टर से उनकी बहस हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस बीच जूनियर डॉक्टरों के एक समूह ने कश्यप के साथ धक्का-मुक्की की और उनके मोबाइल से रिकॉर्ड किए गए वीडियो को डिलीट करवा दिया था. तीन घंटे तक बंद रहने के बाद मनीष कश्यप को अस्पताल से छोड़ा गया. उनके चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दिए.
सूत्रों के अनुसार कश्यप ने डॉक्टरों से माफी मांगकर समझौता किया था. साथ ही भाजपा नेताओं ने उन्हें छुड़ाने के लिए पैरवी की थी. बता दें कि मनीष कश्यप पहले भी विवादों में रहे हैं.
2023 में तमिलनाडु में मजदूरों के साथ मारपीट का फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था. जिससे उनको लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)