डेस्क- IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में अभिषेक शर्मा से भिड़ंत दिग्वेश सिंह को भारी पड़ी है. उनको IPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने पर एक मैच का बैन और 50% जुर्माना लगा है. वहीं अभिषेक शर्मा पर भी 25% मैच फीस का जुर्माना और 1 डिमेरिट प्वाइंट दर्ज हुआ है.
दरअसल, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भिड़ंत हुई. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा और दिग्वेश सिंह राठी भीड़ गए.
इस पर BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने दोनों ही खिलाड़ियों पर एक्शन लिया है. दिग्वेश राठी पर IPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने पर एक मैच का बैन और 50% जुर्माना लगाया गया है. वहीं अभिषेक शर्मा पर भी 25% मैच फीस का जुर्माना और 1 डिमेरिट प्वाइंट दर्ज हुआ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
IPL की आधिकारिक मीडिया एडवाइजरी के मुताबिक, LSG के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी को IPL कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के चलते 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक मैच का निलंबन झेलना होगा. राठी का इस इस सीजन में तीसरा लेवल 1 अपराध था (आर्टिकल 2.5 के तहत). इससे पहले वह दो बार और दोषी पाए जा चुके हैं.
गौरतलब है कि मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस और इशारों की गर्मी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.