पटना- जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की पार्टी का जन सुराज में विलय हो गया है. इसको लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है.
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा चुनाव का समय आ गया है. ऐसे ही लोग इधर से उधर करेंगे कोई फर्क नहीं पड़ता है. कोई कहीं जाए किसी के साथ जाए. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता की सुनामी तेजस्वी यादव के साथ है. बिहार की जनता बदलाव चाहती हैं और बदलाव इस बार होगा.
उन्होंने कहा, कहीं ना कहीं हमारे नेता तेजस्वी को जनता का साथ मिलने वाला है. उस से हमें कोई मतलब नहीं है. प्रशांत किशोर हो या आरपी सिंह हो दोनों भाजपा के ही टीम है. यह बात बिहार की जनता भी जानती है. इसलिए उनके साथ आने से हमें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव के साथ है. राजद की सीधी लड़ाई सरकार में बैठे हुए लोगों से है. जनता इस लड़ाई में इस बार तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने जा रही है. यह बात आप समझ लीजिए ये लोग कुछ भी कर ले हम लोगों को उससे कोई फर्क करने वाला नहीं है. यह सब कुछ दिखावा हो रहा है. बिहार की जनता सब जानती है.