पटना- जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर रविवार को नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा जाना चाहते थे लेकिन नहीं पहुंच सके. प्रशासन ने उन्हें गांव में जाने से रोक दिया. इसके बाद वो बरहां गांव में पास ही रुक गए और लोगों से बातचीत की.
अब जन सुराज ने अपने एक्स हैंडल पर एक ऑडियो जारी किया है, जिसमें ये सुना जा सकता है कि कैसे पीके की पार्टी को कल्याण बिगहा गांव जाने से रोका गया. जारी ऑडियो में दावा किया गया है कि ये बिहारशरीफ के एसडीएम हैं, जो जनसुराज के जिला अध्यक्ष को धमका रहे हैं.
ऑडियो में एसडीएम से फोन पर बात करते हुए जनसुराज के जिला अध्यक्ष वीरमणी यादव से एसडीएम कह रहे हैं कि एक भी गाड़ी अगर कल्याण बिगहा में घुस गया तो तुम नप जाओगे. बाकी लोग तो पटना से आ रहे है, पटना लौट जाएंगे, आपको यहीं रहना है. आप फंस जाएंगे. दूसरी तरफ सर…, सर… की आवाज आ रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ऑडियो जारी करते हुए जन सुराज ने लिखा है, “नीतीश कुमार जी कब तक अपने अधिकारियों के सहारे जनता की आवाज को दबा लोगे! आप तो ढिंढोरा पीटते हैं कि पूरे बिहार का विकास कर दिया है फिर अपने ही गांव में जाने से क्यों रोक रहे हैं?”