पटना- उत्तर प्रदेश बीजेपी ने पार्टी के नेता बब्बन सिंह रघुवंशी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बब्बन सिंह रघुवंशी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ सरेआम बेहद ही अश्लील हरकत करते नजर आए थे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी ने यह कार्रवाई की.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के रसड़ा चीनी मिल के उप सभापति सह बलिया की बांसडीह से बीजेपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बब्बन सिंह रघुवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।
वायरल वीडियो में बब्बन सिंह डांसर के साथ सरेआम अश्लील हरकत करते नजर आए थे। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बिहार में किसी शादी समारोह का है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और झारखंड हर राज्य में पार्टी की भारी किरकिरी हो रही थी। विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेरने में जुट गया था।
पार्टी की हो रही भारी फजीहत को देखते हुए उत्तर प्रदेश बीजेपी ने बब्बन रघुवंशी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उत्तर प्रदेश बीजेपी के मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है।