पटना- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर हैं. दरभंगा में जहां उन्होंने प्रशासन की अनुमति के बगैर अंबेडकर छात्रावास में छात्रों के साथ संवाद किया, वहीं पटना में ‘फुले’ फिल्म देखा.
उनके दौरे पर राजनीति तेज हो गई है.कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि न्याय योद्धा और हमारे नेता राहुल गांधी दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास जाकर दलित छात्रों से मुलाकात करना चाहते थे, उनकी समस्याओं को जानना और समझना चाहते थे लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें इजाजत नहीं दी.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसे फैसले का कोई मतलब नहीं है, यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है कि हम कहीं भी जा सकते हैं और किसी से भी मिल सकते हैं. यही वजह है कि हमारे नेता ने डरे बिना छात्रों से जाकर मुलाकात की और उनके साथ संवाद किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव है, इसीलिए राहुल गांधी बार-बार बिहार आ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी के बिहार दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है और इसमें नोटिस लेने जैसी भी क्या बात है. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. बिहार की जनता पूरी तरह से एनडीए गठबंधन के साथ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)