रांची- कांग्रेस ने आने वाले दिनों में होने वाली जनगणना में आदिवासियों के लिए अलग सरना धर्म कोड की लड़ाई तेज करने की घोषणा की है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और प्रभारी के.राजू ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में इसकी घोषणा की.
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि 2011 की जनगणना में धर्म को लेकर सात कॉलम थे जबकि अब सिर्फ छह कॉलम रखा गया है. अन्य वाला कॉलम हटा दिया गया है. यह ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र से अलग सरना धर्म कोड का प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजने के बावजूद इस पर केंद्र की सरकार चुप्पी साधे हुए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ऐसे में पार्टी ने फैसला किया है कि 26 मई 2025 को राजभवन के समक्ष पार्टी अलग सरना धर्म कोड के लिए धरना प्रदर्शन करेगी और फिर राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर अलग सरना धर्म कोड लागू करने की मांग करेगी.
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी के दबाव की वजह से ही जातीय जनगणना के मामले में हमारी जीत हुई है.
अब कांग्रेस पार्टी अलग सरना धर्म कोड की लडाई तेज करेगी और आने वाले दिनों में होने वाली जनगणना में अलग सरना धर्म कोड रखने की लड़ाई भी जीतेगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्रदीप यादव ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम दिल्ली के जंतर मंतर पर भी जाकर धरना देंगे, क्योंकि यह मुद्दा आदिवासी समुदाय की पहचान और अस्मिता से जुड़ा है.