डेस्क- कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर पुरे देश में आक्रोश है. यहां तक कि हाई-कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए FIR का आदेश दिया है. अब मंत्री का विरोध पार्टी के अंदर भी होने लगा है.
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, विजय शाह की मंत्री पद से बर्खास्तगी एवं एफआईआर दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए। क्योंकि उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है।
उन्होंने बीते 24 घंटे में दो बार सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए कर्नल कुरैशी पर गलत टिप्पणी मुद्दा उठाया। इस बार उन्होंने यहां तक कह दिया कि कम से कम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहतों पर तो ध्यान दिया जाए।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उधर, भाजपा के भीतर भी शाह के बयानों को लेकर असहजता है और उन्हें लेकर पार्टी की छवि बचाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। बुधवार सुबह इस पूरे विवाद पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में शाह के बयान को लेकर चर्चा की गई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली स्तर पर शीर्ष नेतृत्व को पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट भेज दी गई है।