डेस्क- सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है. छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. बीजापुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खुलासा पुलिस अधिकारियों ने किया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में CRPF के डीजी और छत्तीसगढ़ के डीजीपी मौजूद रहे.
अधिकारियों ने बताया कि कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन में कुल 31 नक्सली मारे गए. यह ऑपरेशन करीब 16 दिनों से ज्यादा समय तक चला. नक्सलियों के खिलाफ इस अभियान में कुल 1 करोड़ 72 लाख के इनामी माओवादी मारे गए हैं. जिसमें 28 माओवादियों की पहचान हो चुकी है. अन्य तीन नक्सलियों की पहचान की जा रही है.
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कुल 214 बंकरों को नष्ट किया है. माओवादियों के करीब 4 तकनीकी इकाइयों को तबाह किया गया है. जिसमें 4 लैथ मशीन और नक्सलियों का बीजीएल लॉन्चर और बीजीएल सेल शामिल है. नक्सली लेथ मशीन से इसे बनाने का काम करते थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चार जिले अति नक्सल प्रभावित हैं. पूरे देश में 6 जिले अति नक्सल प्रभावित हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ में चार, महाराष्ट्र में 1 और झारखंड में एक जिला है.
सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिले हैं. CRPF के डीजीपी ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक जितने भी नक्सली हैं.उन्हें हर हाल में हम न्यूट्रलाइज कर देंगे चाहे वह आत्मसमर्पण करें नहीं तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.