भागलपुर- बिहार के भागलपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक कार्यक्रम में जदयू सांसद अजय मंडल अचानक लड़खड़ा कर गिर गए. इस दौरान उन्हें पैर और कमर में गंभीर चोट आई. वहां मौजूद वॉलंटियर ने उन्हें एंबुलेंस से लेकर अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई.
दरअसल, मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर के इंडोर स्टेडियम में चल रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. टूर्नामेंट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर कालीन बिछाई गई थी. उसी कालीन में सांसद का पैर फंस गया और गिर पड़े।
इस घटना में उन्हें गंभीर चोट लगी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती किया गया है. एक्स-रे रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल संसद की हालत स्थिर बताई जा रही है, घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचकर संसद का हाल-चाल जाना है, वहीं जिलाधिकारी और एसएसपी ने भी घटना के बारे में जानकारी ली है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)