बिहार- सीवान के रामबाबू सिंह कश्मीर में शहीद हो गये हैं. इस घटना पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी में शहीद हुए बिहार के सीवान जिले के वसिलपुर गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान रामबाबू सिंह जी को नमन. उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. मैं इस घटना से काफी मर्माहत हूं.”
अपने शोक संदेश में नीतीश कुमार ने कहा, “वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है. शहीद जवान रामबाबू सिंह जी के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. साथ ही शहीद जवान रामबाबू सिंह जी का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.”
शहीद जवान रामबाबू सिंह सीवान के बड़हरिया प्रखंड के वसिलपुर गांव के रहने वाले थे. पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में वे बीते सोमवार को शहीद हो गए थे. चार महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी. पिता बनने वाले थे. इस खुशी को सुनने से पहले ही वे देश के लिए शहीद हो गए. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है. पार्थिव शरीर अभी सीवान नहीं आया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि बिहार के छपरा के रहने वाले मो इम्तियाज ने भी देश के लिए अपनी जान दे दी है. वे बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर थे. छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे. राज्य सरकारी की से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये देने की घोषणा हो चुकी है. मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख रुपये दिए जाएंगे. यानी पीड़ित परिवार को कुल 50 लाख रुपये का चेक सौंपा जाएगा.