डेस्क- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर जारी है। सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेर रखा है। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को घेर लिया है. शोपियां के जम्पाथरी में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को मार गिराया है.
शोपियां के जम्पाथरी में मुठभेड़ जारी है. मौके पर अभी भी कम से कम दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है. शोपियां में आज ही पहलगाम हमले में शामिल 3 पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं। इन पर 20 लाख रुपए के इनाम रखा गया है।
सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों का जो ग्रुप ट्रैप हुआ है, वह अलग ग्रुप है. इस ग्रुप में पहलगाम हमले के गुनहगार आतंकी शामिल नहीं हैं. पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की तलाश के लिए अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबल विशेष अभियान चला रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, सोमवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन दिखे थे। कुछ देर बाद सेना ने कहा कि दुश्मन के किसी ड्रोन की सूचना नहीं है। आज सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है।
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी में 6 आर्मी और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। इसके अलावा 28 सिविलियंस की भी जान गई है।